पराली जलाने पर FIR, मंडी में इंतजार करते-करते किसान का धान भीगा, कौन जिम्मेदार ?
फतेहाबाद में देर रात हुई तेज बारिश के चलते किसानों की सारी मेहनत पानी में बह गई. अनाज मंडी में तिरपाल की कोई भी व्यवस्था ना होने के चलते किसानों की धान की ढेरियां पानी में तैरती नजर आई.