भारत बंद: किसानों ने सोनीपत से गुजरने वाले दिल्ली जम्मू रेलवे ट्रैक को किया जाम - Farmers jam the Delhi Jammu railway track
सोनीपत: तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने आज पूरे भारत को बंद करने का ऐलान कर रखा है. इसी के तहत किसानों ने सोनीपत से गुजरने वाले दिल्ली जम्मू रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. किसानों ने कहा कि जब तक यह तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे, तब तक किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज पूरे भारत को बंद किया गया है. जिसके तहत हमने सोनीपत से गुजरने वाले दिल्ली जम्मू रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है.