हरियाणा की ये खास मूंग 60 दिन में बना देती है लखपति, दिल्ली-एनसीआर की पहली पसंद - मूंग दाल खेती के फायदे
पलवल: बेशक खेती को घाटे का सौदा माना जाने लगा है, लेकिन कुछ किसान अलग तरीकों से फसलें उगाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं हरियाणा के पलवल जिले के किसानों की जो ऑफ सीजन में भी मूंग की खेती से कई तरह के लाभ ले रहे हैं. इस खेती को बीच की खेती भी कहा जाता है क्योंकि ये खेती गेहूं की फसल कटने के बाद और धान की फसल की बुआई से पहले ही 60 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है, जो किसानों के लिए एक वरदान साबित हो रही है.