किसानों को नहीं मिल पा रहा भावांतर भरपाई योजना का लाभ, अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - MANOHAR LAL KHATTAR NEWS
करनालः 1 जनवरी 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरे जोर शोर के साथ अपने गृह हल्के करनाल के पधाना गांव से भावांतर भरपाई योजना की शुरूआत की थी. योजना का मकसद कुछ चुनिंदा सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को खेती में उनकी लागत में होने वाले नुकसान के जोखिम से मुक्त करना था. लेकिन करनाल में ही योजना की हकीकत ये है कि योजना लालफीताशाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है और किसान योजना के क्रियान्वयन में सरकार को फेल बता रहे हैं.