हरियाणा में फिल्म पानीपत पर बवाल, सिरसा के सिनेमाघरों ने हटाई फिल्म, उठी बैन की मांग - पानीपत फिल्म बैन की मांग
पूरे हरियाणा में जाट समुदाय फिल्म पानीपत का विरोध कर रहा है. साथ ही जाट समाज के लोग सिनेमा घरों से फिल्म हटाए जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं सिरसा में इस फिल्म के विरोध के बाद थियेटर मालिकों ने फिल्म लगाने से मना कर दिया है.