संविधान दिवस विशेषः संविधान सभा में श्रमिकों और किसानों की आवाज थे रणबीर सिंह हुड्डा - संविधान सभा में रणबीर सिंह हुड्डा
चंडीगढ़ः 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने देश के संविधान को स्वीकृत किया. जिसके चलते 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. देश के संविधान के निर्माण में देश के अलग-अलग हिस्सों के अलग-अलग नेताओं का योगदान रहा है. इन्हीं संविधान निर्माताओं में शामिल रहे हैं, प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिता रणबीर सिंह हुड्डा. सिर पर पगड़ी, आंखों में चश्मा, तन पर खादी और निराला स्वभाव ये रणबीर सिंह हुड्डा के पहचान रहे हैं. रणबीर सिंह हुड्डा एक गांधी वादी नेता थे और लोग सम्मान से उन्हें बाऊ जी कहकर पुकारते थे.