देखिए कैसे चीन की बेटी की 4 महीने से देखभाल कर रहा था गुरुग्राम का ये आश्रम - चाइना गर्ल गुरुग्राम
एक तरफ चीन बॉर्डर पर भारत को आंखें दिखा रहा है तो दूसरी तरफ भारत ने चीन की बेटी का इलाज किया और ठीक होने पर उसे घर भेज दिया. लॉकडाउन की वजह से ये युवती 4 महीने से यहीं थी.