अब पार्क नहीं सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे बच्चे, बिना डॉक्यूमेंट्स के मिलेगा दाखिला - रेवाड़ी के सरकारी स्कूल में बढ़ेंगे मजदूरों के बच्चो
रेवाड़ी जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत पर प्राथमिकता से खबर दिखाए जाने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी और वे पार्क में चलाए जा रहे स्कूल में पहंच गए. उन्होंने मामले पर संज्ञान लेते हुए सरकारी स्कूल में बिना कागज के बच्चों के दाखिले के निर्देश जारी कर दिए.