बायो CNG प्लांट से करनाल की 2 गलियां रौशन, पराली, गोबर और सीवरेज वेस्ट से बन रही बिजली - करनाल में बायो सीएनजी प्लांट
करनाल में बायो सीएनजी प्लांट में बायो-सीएनजी बनाने के लिए पराली, गोबर, म्यूनिसिपल वेस्ट, हॉर्टिक्लचर वेस्ट, स्लॉटर वेस्ट, सीवरेज वेस्ट और जो भी बायो डीग्रेबल वेस्ट होता है, इसे प्रोसेस किया जाता है. प्रोजेक्ट मैनेजर संजय चौहान ने बताया कि वेस्ट से सीएनजी और सीएनजी से बिजली जनरेट करने वाला देश का यह पहला बायो सीएनजी प्लांट है.