महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर 6ठीं बार आमने-सामने ये दो दिग्गज, जानें क्या कहते हैं सियासी समीकरण - महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर चुनावी समीकरण
2019 के विधानसभा चुनाव में महेंद्रगढ़ एक बार फिर दो कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच के कड़े मुकाबले का गवाह बनने वाला है. बीजेपी के रामबिलास शर्मा और कांग्रेस के राव दान सिंह के बीच ये लगातार छठी चुनावी लड़ाई होगी. पिछले पांच चुनावों में राव ने तीन बार और शर्मा ने दो बार जीत दर्ज की. रामबिलास शर्मा ने 2014 के चुनाव में राव दान को हराया था.