लोहारू में बिखरे होली के रंग, ग्रामीणों ने डफली की थाप पर नाच कर मनाया पर्व - होली
होली के त्योहार से देशभर में खुशी और उत्साह का माहौल है. हर तरफ लोग होली के रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं. इसी बीच लोहारु और बाढ़डा क्षेत्र के लोगों ने भी श्रद्धा और उल्लास के साथ होली के त्योहार को मनाया. महिलाओं ने होलिका पूजन किया और पुरुषों ने जमकर नाच गाना किया.