शिक्षा व्यवस्था की बदहाल तस्वीर ! 4 साल से स्कूल की बिल्डिंग के लिए तरस रहे बच्चे, देखिए रिपोर्ट - सोहना का सरकारी स्कूल
गुरुग्रामः सोहना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. विद्यार्थियों के बैठने के लिए पर्याप्त कमरे भी नहीं है. ऐसे में या तो खुले आसमान के नीचे या फिर बरामदे में कक्षाएं लगाई जा रही हैं. बारिश के मौसम में स्कूल तालाब में तब्दील हो जाता है. ऐसे में विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है. स्कूल में बच्चों से लेकर प्रधानाध्यापक से लेकर शिक्षक तक प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती.