जींद में 1433 आंगनवाड़ी केंद्र होने पर भी 119 बच्चे कुपोषित, कारण जानकर रह जाएंगे दंग - जींद आंगनवाड़ी वर्कर
कोरोना काल में आंगनवाड़ी वर्कर्स का काम बढ़ गया है. वो घर-घर जाकर बच्चे और प्रसूता महिलाओं का सर्वे कर रही हैं, लेकिन इन वर्कर्स को अधिकारियों की अनदेखी का सामना करना पड़ रहा है. शायद यही वजह है कि 1433 आंगनवाड़ी केंद्र होने पर भी जींद में 119 बच्चे कुपोषित हैं.