अंबाला का प्राचीन 'रानी का तालाब', यहां राजा रणजीत सिंह की रानी करती थी शाही स्नान - अंबाला प्राचीन शिव मंदिर
किस्सा हरियाणे का के इस एपिसोड में हम पहंचे हैं अंबाला छावनी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर. इस मंदिर में करीब 400 साल पुराना रानी का तालाब है. इस तालाब में छछरौली रियासत के राजा रणजीत सिंह की पत्नी हर रोज शाही स्नान किया करती थी. सन्ना के बाद रानी प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया करती थी.