गरीब परिवार को लगा 440 वोल्ट का झटका! बिजली विभाग ने थमाया 40 हजार का बिल - फतेहाबाद में 40 हजार का बिजली बिल
मेहनत और ईमानदारी के बावजूद एक गरीब परिवार बिजली विभाग की लापरवाही की मार झेल रहा है. टोहाना में रहने वाला मंदबुद्धि तीन सदस्यीय परिवार मेहनत, मजदूरी से अपना परिवार चलाता है. समय पर सरकार द्वारा जारी सभी कर अदा करता है. जिसमें बिजली का बिल भी शामिल है. लेकिन इस बार अर्जुन के होश तब उड़ गए जब उसे 40 हजार का बिजली बिल थमा दिया गया.