नवरात्र का पहला दिन आज: भक्तों ने की मां शैल पूत्री की पूजा - Haryana Latest News
भिवानी: चैत्र नवरात्र की आज यानी शनिवार से शुरुआत (Chaitra Navratri 2022) हो गई है. ऐसे में नवरात्रि के प्रत्येक दिन मां अंबे के अलग-अलग स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रि पर्व का पहला दिन जहां मां शैलपुत्री की पूजा से शुरू होता है, वहीं समाप्ति भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के दिन होती है. छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध भिवानी शहर के मंदिरो को भी आज सजाया गया है. नवरात्रे के प्रथम दिन सुबह से ही मन्दिरों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. भिवानी जिले के करीब 350 मंदिरों व घरों में पूजापाठ आज से शुरू हो गया है. वहीं भिवानी प्रसिद्ध माता भोजा वाली मंदिर में अखंड ज्योत जलाई गई है. मंदिर के पुजारी चरणदास जी ने कहा कि कोरोना काल के चलते मंदिर के कपाट बंद थे, लेकिन पिछले वर्ष श्रद्धालु अपने घरों में ही रह कर पूजा अर्चना करके मां को प्रसन्न किया. इस वर्ष की कृपा है कि कोरोना का प्रकोप काम है. नवरात के इस पवन अवसर पर उन्होंने कहा कि माता रानी सब पर कृपा करती है. भक्त इन नौ दिनों तक भजन कीर्तन कर माँ की सेवा करते है. उन्होंने कहा कि आज से हिंदू का नव वर्ष भी प्रारंभ हुआ है और बड़ी सयोंग की बात है कि आज नवरात्र का पहला दिन भी है. इसलिए हम मनोकामना करते हैं कि माता रानी सभी के घरों में कृपा करती रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST