रवि दहिया की जीत के बाद उनके गांव में मना जोरदार जश्न, देखें वीडियो - पहलवान रवि दहिया जीत घर जश्न
सोनीपत: भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics) में चौथा मेडल हरियाणा के पहलवान रवि दहिया (wrestler Ravi Kumar Dahiya) ने पक्का किया है. उन्होंने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम (Nurislam Sanayev) को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल गुरुवार को होगा, जहां रवि गोल्ड या सिल्वर के लिए दांव लगाएंगे. वहीं रवि की इस जीत के बाद उन घर और गांव नाहरी में जोरदार जश्न मनाया जा रहा है.
Last Updated : Aug 12, 2021, 7:46 PM IST