जरा सी बारिश के बाद देखिए क्या हुआ दादरी शहर का हाल, प्रशासन के दावों की निकली हवा - चरखी दादरी बारिश जलभराव
चरखी दादरी: एक बार फिर से प्रशासन के पानी निकासी के दावे हवाई साबित हो रहे हैं. मंगलवार देर शाम हुई बारिश (rain in charkhi dadri) के चलते लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली, लेकिन साथ ही ये बारिश उनके लिए मुसीबत भी लेकर आई. बारिश के कारण चरखी दादरी शहर में बाजारों से लेकर कॉलोनियों तक पानी से लबालब हैं (charkhi dadri waterlogging). हालांकि प्रशासन द्वारा कई स्थानों पर मोटरें भी लगाई हैं बावजूद इसके जलभराव से कोई निजात नहीं मिली है.
Last Updated : Sep 22, 2021, 4:50 PM IST