फरीदाबाद में घर की छत पर चढ़ा आवारा सांड, देखिए कैसे किया रेस्क्यू - फरीदाबाद में आवारा पशु का रेस्क्यू
फरीदाबाद: जिले की राजीव कॉलोनी स्थित एक तीन मंजिला मकान की छत पर एक आवारा सांड पहुंच गया. जिसे कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस और नगर निगम की टीमों ने रेस्क्यू कर (stray animal Rescue In faridabad) नीचे उतारा. गनीमत रही कि नीचे उतारने के दौरान आवारा सांड बेकाबू नहीं हुआ. यदि रिहायशी इलाकों में घुसने के बाद इस तरीके के आवारा पशु बेकाबू हो जाते तो कहीं ना कहीं स्थानीय लोगों को वह काफी नुकसान पहुंचाते हैं. हाल ही में आवारा पशुओं के हमले के कई मामले भी सामने आए हैं. बहरहाल इस मामले में किसी को कोई हानि नहीं हुई.