हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

खौफनाक VIDEO: आवारा गाय ने साध्वी को उठाकर कई बार पटका - आवारा पशु महिला हमला हिसार

By

Published : Nov 10, 2021, 8:13 PM IST

हिसार: जिला में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. बेसहारा पशु आए दिन किसी न किसी को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला हांसी से सामने आया है (hansi stray animal attack video) जिसमें आवारा गाय ने एक साध्वी को पटक-पटक कर ऐसे मारा जैसे 7 जन्मों की दुश्मन हो. दरअसल शहर की जैन गली में जैन साध्वी आस्था प्रभा को एक गाय ने अपने पैरों तले बुरी तरह रौंद डाला. आस-पास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद गाय को वहां से भगाया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घायल साध्वी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details