फरीदाबाद में बदमाशों ने हथौड़े से तोड़े युवक के हाथ पैर, पुरानी रंजिश का है मामला - faridabad man beaten brutally video
फरीदाबाद: इंडस्ट्रियल सिटी में बदमाश पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं. ताजा मामला फरीदाबाद के बड़खल चौक (Badkhal Chowk Faridabad) से सामने आया है. यहां कार सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला किया है. यही नहीं बदमाशों ने हथौड़े से युवक के हाथ पैर तोड़ (faridabad man beaten brutally video) दिए. हमले में बुरी तरह से घायल युवक को निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जहां युवक का इलाज चल रहा है. मामले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. बाकी बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस की मानें तो यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.