हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

किसानों के लिए राहत की खबर, सोनीपत पहुंची DAP खाद की बड़ी खेप - सोनीपत खाद दो रैक

By

Published : Nov 14, 2021, 3:31 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में इन दिनों डीएपी खाद की बड़ी किल्लत (haryana DAP fertilizer shortage) हो रही है और कई जिलों में तो पुलिस की निगरानी में डीएपी खाद किसानों को बांटा जा रहा है. इसी बीच सोनीपत और आसपास के जिलों के लिए एक राहत भरी खबर आ रही है. सोनीपत रेलवे स्टेशन पर आज माल गाड़ियां लगभग 1 लाख 36 हजार कट्टे (sonipat fertilizer) लेकर पहुंची. जिसमें से 67 हजार कट्टे सोनीपत व 69 हजार कट्टे अन्य जिलों के किसानों को वितरित किए जाएंगे. इसकी जानकारी देते हुए सोनीपत फर्टिलाइजर सीड्स पेस्टिसाइड एसोसिएशन के प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि सोनीपत रेलवे स्टेशन पर आज दो रैक डीएपी खाद के पहुंचे हैं. अब डीएपी खाद की किल्लत में कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details