करनाल स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, लिंग जांच करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार - abortion gang in karnal
करनाल: सरकार और स्वास्थ्य विभाग के कड़े कानूनों के बावजूद लिंग जांच के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. हाल ही में करनाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के सक्रिय लिंग जांच रैकेट (Fetal sex test in karnal) का खुलासा किया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग (health department Karnal) ने मामले में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. लिंग जांच परीक्षण का ये खेल यूपी के नानोता के पास में चल रहा था. जिसमें पुलिस ने तीन लोगों को 35 हजार रूपये की नकदी के साथ धर दबोचा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम अल्ट्रासाउंड मशीन व गिरोह के मुखिया तक नहीं पहुंच पाई. स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी से पहले ही डॉक्टर अल्ट्रासाउंड की मशीन लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं मामले में पकड़े गए तीनो आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.