मिलिए पानीपत के दिव्यांग कोरियोग्राफर राधे से, बॉलीवुड की हीरोइन भी हैं इनकी दिवानी - haryana news in hindi
पानीपत के इस शख्स द्वारा ट्रेंड किए गए बच्चे बड़े-बड़े टीवी चैनल के रियलिटी शो में हिस्सा ले चुके हैं और कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इस कोरियोग्राफर के सामने नतमस्तक हो चुकी हैं. दिव्यांग कोरियोग्राफर राधे की मेहनत और लगन ही है. जिसकी बदौलत आज बॉलीवुड से लेकर प्रधानमंत्री तक ने राधे (disabled choreographer radhey) के काम को सराहा है. पानीपत के 25 साल की युवक राधे बचपन से ही दोनों पैरों से अपाहिज हैं. राधे ने करीब 7 साल पहले डांस सीखना शुरू किया था. उसके बाद राधे ने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी किया, लेकिन राधे के मन में कुछ बड़ा करने की जिद थी. जिसके चलते राधे ने अपने ही घर में बच्चों को डांस के गुर सिखाना शुरू कर दिया. सोनी टीवी पर चलने वाले रियलिटी शो में जब राधे द्वारा ट्रेंड की गई लड़की वैष्णवी ने डांस किया और शो के फाइनल तक पहुंची तो राधे की पहचान और बनती चली गई.