हरियाणा बोल्या: पानी के लिए तरसे साइबर सिटी के किसान! भूजल हुआ 300 फीट पार - डार्क जोन
गुरुग्राम: सरकार ने जिन क्षेत्रों में डार्क जोन घोषित कर दिया है. वहां ट्यूबवेल के नए कनेक्शनों पर पाबंदी भी लगा दी है. ऐसे में किसान अपनी खेती को लेकर बरसाती पानी पर निर्भर रहते हैं. गुरुग्राम क्षेत्र में किसान बाजरा की खेती करते हैं तो वहीं किसानों की मानें तो पानी की किल्लत होने के कारण वह बाजरा की खेती करने पर मजबूर हैं. क्योंकि सब्जी की खेती करने पर भी पानी का इस्तेमाल ज्यादा होता है. गुरुग्राम: देश में जहां किसान खेती कर देश और प्रदेश का पेट पाला करते थे. वहां पर अब पानी की किल्लत के चलते खेती करना दूबर रो रहा है. ऐसे में घटता जल स्तर बरसात की कमी किसानों के लिए खेती में मुश्किल पैदा कर रही है. कई इलाके ऐसे हैं. जहां पर नहरी पानी नहीं है और किसान 2 साल से अपनी खेती बाड़ी कर नही पा रहे हैं
Last Updated : Jun 21, 2019, 7:50 AM IST