सोनीपत जिला प्रशासन के अधिकारियों ने NH-44 का किया दौरा, जल्द शुरू होगा यातायात - सोनीपत नेशनल हाईवे-44 का मुआयना
सोनीपत: तीन कृषि कानूनों के विरोध व अन्य मांगों को लेकर किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन करीब एक साल से ज्यादा समय तक चला, और अब किसानों ने दिल्ली की सीमाओं को खाली कर (farmers return home) दिया है. जिसके बाद सोमवार को सोनीपत जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने नेशनल हाईवे-44 का मुआयना किया और कर्मचारियों को जल्द से जल्द नेशनल हाईवे को ठीक करने के आदेश दिए. ताकि एक बार फिर से की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके.