संयुक्त संघर्ष पार्टी की पंजाब प्रभारी बनी कांता अलडिया, कहा- 'राजनीति में आएंगे किसान, खुद तय करेंगे अपना भविष्य' - पंजाब विधानसभा चुनाव
चंडीगढ़: किसान आंदोलन के दौरान चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद अब किसान नेता गुरनाम चढूनी ने अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है. गुरनाम चढूनी ने अपने राजनीतिक दल का नाम संयुक्त संघर्ष पार्टी (sanyukt sangharsh party) रखा है. शनिवार को किसान नेता गुरनाम चढूनी ने चंडीगढ़ में अपनी नई राजनीतिक पार्टी (Gurnam Charuni political party) का ऐलान किया. वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी हरियाणा की दलित नेता कहे जाने वाली कांता अलडिया (kanta aldia) को बनाया गया है. ईटीवी भारत से कांता आलडिया ने खास बातचीत में कहा कि इस पार्टी को बनाने का मकसद यही है ताकि राजनीति में भ्रष्ट राजनेताओं को हटाया जा सके और आम आदमी देश को चलाएं. खासतौर पर किसानों को अपना भविष्य तय करने का मौका मिले क्योंकि किसान इस देश की रीड है और किसानों को यह अधिकार मिलना चाहिए कि अपने लिए खुद कानून बना सकें.