किसान अब बिना जमीन-मिट्टी के हवा में कर सकेंगे आलू की खेती, 10 गुना ज्यादा होगी पैदावार - आलू की खेती
करनाल: किसान अब बिना जमीन बिना मिट्टी के हवा में आलू उगा सकेंगे. ये सुनकर आपको आश्चर्य तो जरूर हुआ होगा कि हवा में आलू की खेती करना क्या संभव है, लेकिन हम आपको बताते हैं कि यह कैसे संभव है. दरअसल यह एक तकनीक के जरिए संभव हो पाया है. इस तकनीक का नाम है एरोपोनिक (Aeroponics Technology). इस तकनीक के जरिए बिना जमीन, बिना मिट्टी के हवा में ही आलू उगेंगे और पैदावार भी 10 गुना ज्यादा होगी यानी अब किसान परंपरागत खेती की बजाय एरोपोनिक तकनीक के प्रयोग से कम लागत में आलू की ज्यादा फसल उगाकर ज्यादा मुनाफा कमा सकता है.