भिवानी में स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 5 लड़कियां और 7 लड़के लिए हिरासत में - haryana news in hindi
भिवानी: जिले के क्रॉउन प्लाजा स्थित स्पा सेंटर पर आज पुलिस ने छापेमारी (raid on spa center in Bhiwani) की. इस दौरान स्पा सेंटर में काम करने वाली से 5 लड़कियों और 7 लड़कों को हिरासत ले लिया है. प्रथम पूछताछ के लिए सभी लोगों को थाने ले जाया गया है. पुलिस अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम करवाए जाते है. जिसके आधार पर उन्होंने छापेमारी की. जिसके बाद यहां से 5 लड़कियों और 7 लड़कों को हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद गलत धंधा पाए जाने पर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.