बर्बाद हुआ अन्नदाता का 'पीला सोना', कुरुक्षेत्र की नई अनाज मंडी में भीग रहा किसानों का धान - कुरुक्षेत्र नई अनाज मंडी
कुरुक्षेत्र: 2 दिनों से कुरुक्षेत्र, करनाल सहित पूरे हरियाणा में बेमौसम बरसात हो रही है. जिससे किसानों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. किसानों की धान पक कर तैयार है. कुछ किसान अपनी फसल मंडी में लेकर आ चुके हैं. लेकिन बरसात ने अन्नदाता के पीले सोने पर पानी फेर दिया है. ईटीवी भारत ने कुरुक्षेत्र की नई अनाज मंडी (new anaj mandi Kurukshetra ) का दौरा किया तो देखा वहां पर हजारों क्विंटल धान खुले में पड़ा मिला. किसानों ने अपने स्तर पर धान को बचाने की कोशिश जरूर की लेकिन मंडी प्रशासन का कोई इंतजाम नहीं है. हरियाणा सरकार का मंडी प्रशासन हर बार धान खरीद से पहले बड़े-बड़े दावे करता है कि धान खरीद को लेकर हमारी पूरी तैयारी है. लेकिन यह दावे सिर्फ उनकी फाइलों तक ही सीमित रहते हैं. और किसान इस बरसात की वजह से बर्बाद हो रहा है. करीब 15 लाख क्विंटल धान मंडियों में खुले में पड़ा है.