हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

पलवल में खुला पड़ा मैन हॉल, हर रोज वाहन चालक हो रहे हादसे का शिकार - पलवल खुला मैन हॉल समस्या

By

Published : Nov 7, 2021, 6:18 PM IST

पलवल: जिले की सबसे व्यस्त रेलवे रोड पर इन दिनों एक मैन हॉल खुला (palwal open manhole) पड़ा है. जहां से हजारों की भीड़ रोजाना निकलती है. इस मैन हॉल के कारण अब तक दर्जनों हादसे हो चुके हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. ये मैन हॉल लगभग 20 से 30 फुट गहरा है बावजूद इसके सम्बंधित विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देख सकते हैं कि कार, ऑटो, बाइक या पैदल यात्री, कोई भी इस मैन हॉल का शिकार होने से नहीं बचा है. इस मैन हॉल में अचानक एक ऑटो रिक्शा का टायर जाने से ऑटो ड्राइवर और छोटी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. इतना ही नहीं यहां से निकलने वाले बाइक सवार भी आए दिन इस मैन हॉल का शिकार होते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details