हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

हिसार के किसान ने उगाया तरबूज जैसा नींबू, विश्व रिकॉर्ड के लिए किया आवेदन - हिसार अनोखा नींबू

By

Published : Dec 18, 2020, 6:47 PM IST

हिसार: तरबूज के आकार का नींबू... सुनकर भले ही अजीब लगे, लेकिन ये पूरी तरह से सच है. पौधों पर लटके ये फल तरबूज नहीं नींबू हैं. जो किशनगढ़ के रहने वाले किसान विजेंद्र थोरी के खेत में उगर रहे हैं. ये नींबू सिर्फ दिखने में ही बड़े आकार के नहीं है. बल्कि इनका वजन भी सामान्य नींबू की तुलना में कई गुना ज्यादा है. विजेंद्र थोरी के खेत में लगने वाले इन बड़े साइज के नींबूओं का वजन ढाई से 3 किलो 50 ग्राम तक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details