फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की लूट, CCTV में कैद वारदात - haryana news in hindi
पलवल: चांदहट थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप पर (petrol pump loot palwal) नकाबपोश बदमाशों द्वारा बंदूक दिखाकर ढाई लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है. बंदूकधारी डकेत फिल्मी अंदाज में पंप के अंदर गए और सोते हुए कर्मचारियों को जगाकर उनको बंदूक दिखाई और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर लिया है. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. श्री गणेश फीलिंग स्टेशन बागपुर बंबू का नंगला स्थित पेट्रोल पंप पर ये लूट की गई है. वारदात को 25 नवंबर की रात करीब साढे 9 बजे अंजाम दिया गया.