VIDEO: होटल मालिक की नोट गिनते-गिनते हो गई मौत, नहीं मिला संभलने का मौका - लाइव मौत वीडियो हरियाणा
फतेहाबाद: फतेहाबाद से एक व्यक्ति की मौत का चौंका देने वाला वीडियो (live heart attack video) सामने आया है. यहां अरोड़ा होटल के मालिक बलवंत राय अरोड़ा की कुर्सी पर बैठे-बैठे ही जान चली गई. बलवंत राय अरोड़ा अपने होटल में आने वाले ग्राहकों से पैसे लेकर उन्हें खाने के कूपन दे रहे थे. इसी दौरान उनका हार्ट फेल हुआ और उनकी मौत हो गई. उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला. ये पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.
Last Updated : Nov 9, 2021, 5:07 PM IST