हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

कपाल मोचन मेला: लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, हरियाणा-पंजाब के अलावा कई राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु - haryana news in hindi

By

Published : Nov 19, 2021, 10:50 PM IST

यमुनानगर: कपाल मोचन मेले (kapal mochan mela yamunanagar) में इस बार 18 नवंबर की रात को 6 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. सभी श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा की रात को तीनों सरोवरों में स्नान किया. इस मेले में शामिल होने के लिए हरियाणा के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य कई राज्यों से लोग पहुंचे. पिछले साल कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालु यहां नहीं आ पाए थे, लेकिन इस साल प्रशासन ने मेला लगाने की अनुमति दी जिसके चलते सैकड़ों मील दूर इस तीर्थ स्थान पर पहुंच कर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. बता दें कि कपाल मोचन तीर्थ की मान्यता है कि यहां 33 कोटि देवी-देवता आ चुके हैं और भगवान शिव का यहां आकर ब्रह्म हत्या का दोष दूर हुआ था. महाभारत के युद्ध के बाद पांडव और भगवान श्री कृष्ण भी यहां पहुंचे थे. गुरु गोबिंद सिंह ने भी कपालमोचन और ऋणमोचन में स्नान कर अपने अस्त्र-शस्त्र धोए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details