हरियाणा में बन रहा देश का पहला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर, सरकार का लक्ष्य पेरिस पैरालंपिक-2024 - para sports center
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में देश का पहला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर (Para Sports Centre Faridabad) बनेगा. इस सेंटर में देश के कोने-कोने से आकर खिलाड़ी अभ्यास कर पाएंगे. यहां पर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की चैंपियनशिप के लिए चुने जाने वाले खिलाड़ियों को अभ्यास कराया जाएगा. यहां पर खिलाड़ियों के रहने के लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था होगी. यहां खेल प्रतियोगिताओं के अलावा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित होने वाले खिलाड़ियों के लिए अभ्यास शिविर भी आयोजित किया जाएगा. साथ ही खिलाड़ियों के लिए कोच, फिजियोथेरेपिस्ट की भी सुविधा उपलब्ध होगी.