देश से मिले प्यार पर बोलीं हॉकी खिलाड़ी मोनिका, 'ऐसा लगा जैसे पूरा देश सिर्फ हमारे लिए ही देख रहा था ओलंपिक' - हरियाणा खिलाड़ी सम्मान समारोह
पंचकूला: शुक्रवार को पंचकूला में ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए हरियाणा सरकार की ओर से खिलाड़ी सम्मान समारोह (Haryana olympic players program) का आयोजन किया गया. इस समारोह में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women hockey team) में शामिल हरियाणा की सभी खिलाड़ियों को बुलाया गया था. जहां पर उन सभी को सम्मानित किया गया. इस मौके पर हमने हरियाणा की हॉकी खिलाड़ी मोनिका मलिक (Monika Malik Hockey player) से बात की. उन्होंने बताया कि ओलंपिक के दौरान पूरे देश की निगाहें महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन पर थी और हमारे प्रदर्शन की सब ने सराहना भी की.