हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

हवाई चप्पल वाले भी कर सकेंगे हवाई यात्रा, साल के अंत तक हिसार एयरपोर्ट फिर से होगा शुरू - हिसार इंटरनेशनल एयरपोर्ट

By

Published : Jan 11, 2022, 10:50 PM IST

हिसार एयरपोर्ट पर दूसरे चरण का निर्माण कार्य प्रगति पर है. ऐसे में उपमुख्यमंत्री व नागरिक उड्डयन मंत्री दुष्यंत चौटाला का दावा है कि अक्टूबर 2022 तक एयरपोर्ट के निर्माण का दूसरा चरण पूरा हो जाएगा. लगभग दो साल से ज्यादा समय से हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है. दूसरे चरण के निर्माण कार्य में तकरीबन 1 हजार करोड़ रूपये की लागत आयेगी. जिसमें अक्टूबर 2022 तक (Hisar airport Construction) करीब 10 हजार फीट लंबा रनवे तैयार और तकनीकी इंफ्रारेड लाइट, व अन्य ऑटोमेटिक लैंडिग सिस्टम सहित तमाम तकनीकी मशीनें लगाई जाएगी. जिससे हिसार एयरपोर्ट पर खराब मौसम में भी फ्लाइट्स लैंड हो सकेंगी और हिसार हवाई रास्ते के जरिए अन्य मुख्य शहरों से भी जुड़ सकेगा. साथ ही इसके बाद तीसरे चरण में एयरपोर्ट की बाउंड्री व नए टर्मिनल का निर्माण होगा. सरकार के लोगों की मानें तो अक्टूबर 2022 तक हिसार एयरपोर्ट के दूसरे चरण का कार्य पूर्ण हो जाएगा और नवंबर-दिसंबर तक हिसार एयरपोर्ट एक बार फिर से सुचारू रूप से चलने लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details