गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर लगा 5 किलोमीटर लंबा जाम, दो घंटे से फंसे लोग - दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर जाम
गुरुग्राम: दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर (gurugram heavy traffic jam) शुक्रवार देर शाम को भयंकर जाम देखने को मिला. दो घंटे से भी ज्यादा समय से ये जाम लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि ये जाम तकरीबन 5 किलोमीटर लगा है. दिल्ली के राजोकरी से गुरुग्राम के शंकर चौक तक जाम लगा हुआ है. वहीं अभी जाम खुलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही.