हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत को बताया सफल, सुनिए क्या कहा - मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत
चंडीगढ़: मुजफ्फरनगर में दो दिन पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान महापंचायत (muzaffarnagar kisan mahapanchayat) का आयोजन किया था. इस महापंचायत में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. किसान नेता राकेश टिकैत ने दावा किया था कि इस महापंचायत करीब 20 लाख लोग पहुंचे थे. वहीं बीजेपी के नेताओं ने इस महापंचायत को विफल बताया था. ज्यादातर बीजेपी नेताओं ने कहा कि महापंचायत में कुछ ही लोग पहुंचे थे और ये महापंचायत पूरी तरह से विफल रही. वहीं हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपनी पार्टी के नेताओं से अलग बयान दिया. उन्होंने इस महापंचायत को सफल करार दिया. उन्होंने कहा कि अगर संख्या के हिसाब से देखें तो ये महापंचायत सफल कही जा सकती है.