एक साल बाद खुला सिंघु बॉर्डर, सड़कों की मरम्मत के बाद दौड़ेंगे भारी वाहन - सिंघु बॉर्डर खुला
सोनीपत: किसान आंदोलन के चलते बंद पड़े दिल्ली हरियाणा सिंघु बॉर्डर को खोल दिया गया (Singhu Border Reopened) है. इससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है. फिलहाल कुंडली सिंघु बॉर्डर को हल्के वाहनों के लिए खोला गया है. सड़कों की मरम्मत के बाद यहां भारी वाहनों की भी आवाजाही होगी. सोनीपत जिला प्रशासन व दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे. सोनीपत के डीसी ललित सिवाच व एसपी राहुल शर्मा के नेतृत्व में हरियाणा दिल्ली सिंघु बॉर्डर खोला गया.