लता जी की आवाज हमेशा अमर रहेगी- सीएम मनोहर लाल - haryana latest news
चंडीगढ़: रविवार को भारत रत्न प्राप्त स्वरों की मालकिन लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. दरअसल लता मंगेशकर को कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद रविवार को लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली. जिसके बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम जैसी कई पीढ़ियां उनके गीतों को गुनगुनाकर बड़ी हुई है. देश की हर भाषा में गीत गाकर उन्होंने अपनी आवाज से देशवासियों को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शारीरिक रूप से वे भले अब हमारे बीच नहीं हो, लेकिन उनकी आवाज उन्हें हमेशा अमर रखेगी.