सरकार की तरफ से अभी तक नहीं मिला बातचीत का निमंत्रण- गुरनाम चढूनी
सोनीपत: दिल्ली की सीमाओं पर अपनी मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन अब भी जारी है. आज संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha) की तरफ से बनाई गई 5 सदस्यीय कमेटी की सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर बैठक हुई. बैठक के बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी (gurnam singh charuni) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से उन्हें अभी तक मुलाकात का न्योता नहीं मिला है. अगर सरकार की तरफ से हमें कोई निमंत्रण मिलेगा तो हम उनसे मुलाकात करने जरूर जाएंगे. बाकी कल संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी जिसमें आंदोलन की आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी.