हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन पर दिया बड़ा तोहफा, महिलाओं ने इस तरह जाहिर की खुशी - हरियाणा महिला रक्षाबंधन मुफ्त बस यात्रा
सिरसा: हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन (Haryana Raksha Bandhan free bus) के मौके पर बड़ा तोहफा देते हुए महिलाओं और बच्चों के लिए मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की है. हरियाणा में सभी महिलाएं और 15 साल तक के बच्चे रक्षाबंधन के दिन सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. सरकार के इस फैसले को लेकर सिरसा जिले की महिलाओं में उत्साह दिखा. महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal) का धन्यवाद किया और कहा कि हरियाणा सरकार का ये निर्णय बहुत ही सराहनीय है. बता दें कि, इस वर्ष रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) का त्यौहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा.