कुरुक्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर - शाहबाद मारकंडा कोल्ड स्टोरेज में आग
कुरुक्षेत्र: शाहबाद मारकंडा में स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में शनिवार को अचानक आग (fire in kurukshetra) लग गई. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को फोन किया गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां फिलहाल आग को बुझाने में लगी हुई हैं. पुलिस थाना प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि हमें जैसे ही सूचना मिली हमने यहां आकर देखा तो यहां पर काफी ज्यादा आग लगी हुई थी. आग लगने के कारण अभी पता नहीं चल पाया की किन कारणों से आग लगी है. फिलहाल आग पर काबू पाया जा रहा है. वहीं कोल्ड स्टोर के मालिक ने कहा कि अगर शाहाबाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद होती तो जल्द ही आग पर काबू पाया जा सकता था, लेकिन प्रशासन की लापरवाही है जिसकी वजह से यहां पर गाड़ी नहीं रखी गई और कुरुक्षेत्र से गाड़ी आने में देर हो गई जिससे काफी नुकसान हो गया है.
Last Updated : Dec 25, 2021, 4:00 PM IST