घर जाते वक्त किसान साथ ले गए पुलिस के बैरिकेड, बोले आंदोलन की याद के तौर पर रखेंगे अपने साथ - किसान साथ ले गए पुलिस के बैरिकेड
पानीपत: किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद किसानों की घर वापसी (farmers returns home) शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में सिंघु बॉर्डर से किसान विजय जुलूस निकालते हुए पानीपत टोल प्लाजा (Panipat toll plaza) पहुंचे. इस दौरान किसानों के सामान से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में दिल्ली पुलिस के बैरिकेड भी लदे हुए दिखाई दिए. घर जाते वक्त किसान सिंघु बॉर्डर से दिल्ली पुलिस के बैरिकेड (farmers took police barricade) भी अपने साथ ले आए. इस दौरान किसानों ने कहा कि आंदोलन की याद के तौर पर इन बैरिकेड को अपने साथ रखेंगे.