किसानों ने करनाल में मुख्यमंत्री निवास पर लगाया अपना झंडा, घर के सामने लंगर किया शुरू - करनान सीएम निवास किसान प्रदर्शन
करनाल: हरियाणा सरकार ने धान खरीद (paddy crop purchase haryana) की तारीख बदलकर 11 अक्टूबर कर दी है. सरकार के इस एलान के बाद किसान नाराज हो गए हैं और संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha) ने शनिवार यानी आज बीजेपी-जेजेपी नेताओं के घरों के सामने धरना देने का एलान कर दिया. इसी के तहत आज कई जिलों में किसानों ने बीजेपी-जेजेपी विधायकों और सांसदों के घरों का घेराव किया. वहीं करनाल जिले में सैकड़ों किसानों द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल (karnal farmer flag cm house) के निवास की घेराबंदी करने के बाद मुख्यमंत्री के निवास की छत पर अपना किसानी झंडा लगा दिया गया. किसानों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर टेंट गाढ़ दिए और लंगर व्यवस्था शुरू कर दी. किसानों ने कहा कि घेराव करने के बाद सीएम आवास पर अपना झंडा लगाया है और अब धान भी यहीं गिरेगी.