पराली जलाने को लेकर दर्ज किए गए मुकदमों की वापसी पर किसानों के चेहरों पर आई मुस्कान - haryana latest news
पलवल: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा है कि पराली जलाने वाले किसानों पर (stubble burning cases) अब आपराधिक केस दर्ज नहीं किए जाएंगे. कृषि मंत्री ने बताया कि किसान संगठनों ने पराली जलाने को अपराध से मुक्त करने की मांग की थी जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया है. कृषि मंत्री के इस एलान के बाद पलवल में आंदोलन कर रहे किसानों के चेहरे पर मुस्कान जरूर आई. किसानों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया. हालांकि किसानों ने साफ कर दिया कि आंदोलन के दौरान किसानों के ऊपर जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन मुकदमों को भी सरकार को जल्द से जल्द वापस लेना होगा.