सिरसा में पक्के मोर्चे का प्रदर्शन जारी, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का फूंका पुतला - haryana news in hindi
सिरसा: अपनी मांगों को लेकर किसानों के पक्के मोर्चे का धरना (farmer protest in Sirsa) शुक्रवार को 8वें दिन भी सिरसा लघु सचिवालय के निकट जारी रहा. आज किसानों ने ट्यूबवैल कनैक्शन लगाने के लिए कंपनी की मोटर को लेकर लगाई गई शर्त को हटाने की मांग को लेकर लघु सचिवालय के सामने बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह का पुतला (Ranjit Singh Chautala effigy burn Sirsa) फूंका. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने किया. उन्होंने कहा कि 9 फरवरी को सिरसा में हरियाणा संयुक्त मोर्चा की बैठक होगी. किसान नेताओं ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती तो आंदोलन को तेज किया जाएगा. वहीं बैठक में हरियाणा व पंजाब के किसान नेता पहुंचेंगे और रणनीति बनाई जाएगी. बता दें कि खराब फसलों का मुआवजा जारी करने, नहरों में 15 दिन पानी देने, वृद्धावस्था पेंशन बहाली की मांग को लेकर पक्का मोर्चा धरना कर रहा है.