हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

सावधान! यमुनानगर में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बिक रही नकली चाय, बड़े रैकेट का भंडाफोड़ - यमुनानगर नकली चाय

By

Published : Oct 19, 2021, 7:26 PM IST

यमुनानगर: अगर आप भी टाटा ब्रांड की चाय पी रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि हरियाणा के यमुनानगर जिले में इन दिनों विश्व प्रसिद्ध कंपनी टाटा के नाम पर नकली चाय बेचने (fake tea racket yamunanagar) का काम किया जा रहा है. शातिर लोग बड़े ही गजब तरीके से टाटा ब्रांड के नकली पैकेट तैयार कर मार्केट में में बेच रहे हैं. इन चाय के पैकेट को देखकर आप भी अंदाजा नहीं लगा सकेंगे की चाय असली है या नकली. क्योंकि बड़े ही शातिराना अंदाज से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है. मंगलवार को कंपनी की लीगल टीम यमुनानगर पहुंची और रादौर रोड पर गुलाटी ब्रदर्स नामक दुकान पर छापेमारी की. जहां से टीम ने नकली चाय के करीब 2000 पैकेट बरामद किए. टीम के अधिकारी ने बताया कि उन्हे गुप्त सूचना मिली थी कि यहां नकली चाय बेचने का काम किया जा रहा है. जिससे असली चाय की बिक्री कम हो रही है. क्योकि असली चाय के मुकाबले नकली चाय दुकानदारों तक बहुत ही सस्ते रेट पर पहुंचाई जा रही है. ग्राहक असली चाय के रेट पर उसे खरीद रहे हैं. जब दुकानदार से बातचीत करने की कोशिश की गई तो वे भी बचकर भागते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details